बंगलुरू से नैनीताल घूमने आए दंपति ने अपनी खोई बिल्ली को ढूंढने के लिए खर्च कर दिए ढाई लाख रुपए. पढ़िए पूरा मामला...
बंगलुरू से नैनीताल घूमने आए दंपति ने अपनी खोई बिल्ली को ढूंढने के लिए खर्च कर दिए ढाई लाख रुपए. पढ़िए पूरा मामला...
बंगलूरू से नैनीताल घूमने के लिए आए एक परिवार ने अपनी खोई हुई बिल्ली को ढूंढने के लिए करीब ढाई लाख रुपये खर्च कर दिए. यह बात जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया. जब उनकी बिल्ली उन्हें वापस मिली तो परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा. दरअसल, पिछले साल एक अक्टूबर को बंगलूरू के रहने वाले हर्ष कपूर अपनी पत्नी भव्या कपूर और दो पालतू बिल्लियों (लियो और कोको) के साथ तीन दिन के लिए नैनीताल घूमने के लिए आए थे. इस दौरान वह हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास सूर्यागांव में बने एक रिजॉर्ट में रुके थे. यहां उनकी दोनों बिल्लियां रिजॉर्ट में घूम रही थी. लेकिन तभी उनकी एक बिल्ली (लियो) जंगल की तरफ भाग गई.
कपूर दंपती ने बिल्ली को ढूंढने के लिए अपनी छुट्टियां भी बढ़ा ली, लेकिन बिल्ली नहीं मिली. उन्होंने बिल्ली के ढूंढने वाले या पता बताने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा कर दी, लेकिन तमाम गांव वालों और रिजॉर्ट के कर्मियों के प्रयासों के बावजूद भी लियो उन्हें नहीं मिल पाई. इसके बाद मायूस होकर दंपती 10 अक्टूबर को बंगलूरू लौट गए.
वो लौट तो गए, लेकिन बंगलूरू जाकर भी उनका मन अपनी बिल्ली के लिए बेचैन ही रहा. दंपती लगातार रिजॉर्ट संचालक से फोन के जरिए जुड़े रहे और अन्य लोगों से भी संपर्क करते रहे. 21 जनवरी को किसी ग्रामीण को अचानक बिल्ली दिखाई दी. उसने इसकी सूचना कपूर दंपती को दी. जानकारी मिलते ही कपूर दंपती 25 जनवरी को बंगलूरू से फ्लाइट पकड़कर भुजियाघाट पहुंच गए. यहां दो दिन की कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें आखिरकार 26 जनवरी की रात उनकी बिल्ली लियो जंगल से लगे एक खंडहरनुमा मकान में मिल गई.
कपूर दंपती लियो को फिर से पाकर बहुत खुश नजर आए. हर्ष कपूर का कहना है कि वैसे तो लियो और कोको सामान्य बिल्ली हैं, लेकिन दोनों बिल्लियां उन्हीं के घर में पैदा हुईं थीं. इस वजह से उनका उनसे गहरा लगाव है. रिसोर्ट के संचालक विकास किरौला ने भी इस पूरे मामले की पुष्टि की. बताया गया है कि लियो की खोजबीन में कपूर दंपती के फ्लाइट, टैक्सी, होटल और खाने-पीने पर तकरीब ढाई लाख रुपये खर्च हो गए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.