उत्तराखंड में बुधवार देर रात एक शर्मसार घटना सामने आयी है जिसमे एक कोतवाली के एक कांस्टेबल ने तैश में आकर एक खोखे वाले के ऊपर कार चढ़ा दी. जिसके बाद उस खोखे वाली की मौत हो गयी. चलिए आपको बताते है पूरा मामला...
असल में रात के वक़्त एक कांस्टेबल अपने कुछ साथियो के साथ खोखे पर पहुंचे और सिगरेट खरीदी. जिसके बाद खोखे वाले ने पैसे मांगे तो गुस्साए कांस्टेबल ने उस पर कार चढ़ा दी. इस घटना में मृतक के साथ दो चचेरे भाई और उनका एक दोस्त घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज़ हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस वाले की इस तरह की हरकत देखकर आक्रोशित लोगो ने रात के समय कोतवाली के आगे ही शव को रखकर काफी हंगामा किया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुवे आसपास के थानों समेत नैनीताल जिले से भी पुलिस फाॅर्स को बुला लिया गया था. पुलिस के आला अफसरों के निर्देशानुसार मृतक के भाई की रिपोर्ट दर्ज़ करने के बाद उस कांस्टेबल सहित तीनो साथियो को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस डिपार्टमेंट को शर्मसार करने वाली इस घटना की गंभीरता को देखते हुवे कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला, एसएसपी डीएस कुंवर सहित अन्य अफसर भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के लिए बता दे की बाजपुर से हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियों के लिए बने निजी बस स्टैंड के पास पान का खोखा है जिसे अजय रुहेला और उसका भाई गौरव रुहेला चलाते थे. बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे गौरव रूहेला अपनी दुकान का सामान अंदर रख रहा था, साथ ही उसके पास में चचेरे भाई विशाल रुहेला और शिभम रुहेला के अलावा उनका दोस्त अजय यादव निवासी राजीवनगर भी खड़ा था.
इसी बीच कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उसका साला जीवन और साथी गौरव राठौर पान के खोखे पर आए और सिगरेट लेने के बाद पैसे नहीं दिए. जब गौरव ने सिगरेट के पैसे मांगे तो कार में सवार कांस्टेबल और उसके साथियो ने गाली-गलौच और मारपीट कर धमकी दी. इस बात को लेकर जब हंगामा होने लगा तो कार में सवार कांस्टेबल ने खोखा स्वामी गौरव रूहेला के ऊपर पीछे से कार चढ़ा दी।
सिपाही के कार से खोखा स्वामी को कुचलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों का मृतक के घर तांता लग गया। इसे पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फोर्स को बुला लिया। शहर के मुख्य मार्ग, बेरिया दौलत रोड, हल्द्वानी बस स्टैंड, मझरा प्रभु, रामलीला मैदान सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जिससे बाजपुर शहर छावनी में तब्दील नजर आया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.