20 मिनट, 12 मिराज, 1000 किलो बम 350 आतंकी ढेर. पूरे देश में खुशी की लहर

पुलवामा हमले की तेरहवीं के दिन भारतीय सेना ने आतंकवाद को उन्हीं के घर में घुस कर मुंह तोड़ जवाब दिया. 26 फरवरी के दिन मंगलवार को पुलवामा हमले के ठीक 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राईक कर 350 आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें जैश के कई बड़े आतंकी और कमांडर शामिल थे. भारतीय वायुसेना की इस बड़ी कार्यवाही से पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार काफी खुश हैं. जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना ने सुबह 3:45 पर हमला शुरू किया और 4.05 तक 1000 किलो बम आतंकवादियों के ठिकानों पर गिराए.
भारतीय वायुसेना की कार्यवाही में 20 मिनट में 12 मिराज विमानों से 1000 किलो बम गिराकर 350 आतंकी ढेर किए गए. जिसमें उन आतंकवादियों का भी खात्मा हुआ जो नए आतंकवादियों को भारत में हमले कि ट्रेनिंग देते थे. बताया जा रहा है कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के 2 भाई और 1 साला भी मारे गए. भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही के बाद पूरे भारत में खुशी की लहर है.
रात भर जागते रहे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के इस ऑपरेशन की निगरानी के लिए रात भर जागते रहे. 26 फरवरी की सुबह 4:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना को सफल ऑपरेशन की बधाई दी. बाद में पीएम मोदी राजस्थान के चुरू में जनसभा को संबोधित करने के लिए गए. जहां उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. दूसरी तरफ विपक्ष ने भी भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही की तारीफ की.

टिप्पणियाँ