रामनगर से लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा शुरू. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रामनगर से लखनऊ जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. यात्रियों की परेशानी देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने उत्तराखंड के रामनगर के लिए बस सेवा शुरू की है. मंगलवार को पहली बार रामनगर से बस सेवा का संचालक शुरू किया गया. रामनगर से लखनऊ जाने के लिए पहले रेल सुविधा उपलब्ध थी लेकिन काफी समय से यह सुविधा बंद थी. जिसके कारण लखनऊ जाने वाले यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रामनगर के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू किया जो कि वातानुकूलित बस है. इस सेवा को 'जनरथ' सेवा का नाम दिया गया है.
यह बस 52 सीटर है जो की रात 9 बजे रामनगर से चल जाएगी और काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर से होते हुए सुबह लगभग 7 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. लखनऊ से यह बस उसी रात 11:00 बजे चलेगी और सुबह 9:00 बजे के आसपास रामनगर पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि रामनगर से लखनऊ की दूरी 447 किलोमीटर है. रामनगर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का किराया 641 रुपए निर्धारित किया गया है. रोडवेज डिपो के प्रभारी नवीन आर्य ने जानकारी दी कि यह बस लखनऊ के कैसरबाग डिपो की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा के लिए सीट बुकिंग अभी ऑनलाइन नहीं की गई है.

टिप्पणियाँ