मोबाइल ऐप के जरिए देखा जा सकेगा उत्तराखंड सरकार का आम बजट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

15 फरवरी को उत्तराखंड सरकार का विधानसभा में बजट पेश होने वाला है. इस बार उत्तराखंड सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि प्रदेश का आम नागरिक भी बजट की पूरी जानकारी आसानी से ले सकेगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने इस बार आम बजट मोबाइल एप के जरिए हर प्रदेश वासी तक पहुंचाने का फैसला किया है. 15 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश होने के कुछ समय बाद ही आप अपने स्मार्ट फोन में मोबाइल ऐप के जरिए किसी भी विभाग का बजट देख सकते हैं. इतना ही नहीं आप सरकार को बजट से संबंधित अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं.
बजट को मोबाइल एप में अपलोड करने की वित्तीय विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. पहली बार उत्तराखंड सरकार आम बजट मोबाइल एप के जरिए सभी तक पहुंचाएगी. अभी तक वित्त विभाग की ओर से एनआईसी की वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल अपलोड कर दी जाती थी. जिसमें किसी विभाग का बजट देखने के लिए बहुत सारे पेज खोलने पढ़ते थे जिससे आम आदमी को बजट की जानकारी देखने के लिए काफी दिक्कत होती थी. लेकिन इस ऐप में विभाग का नाम सर्च करने पर उस विभाग का पूरा बजट आसानी से देखने को मिल जाएगा. इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

टिप्पणियाँ