कमोला क्षेत्र से पकड़ा गया इनामी बदमाश. 1 साल से फरार था बदमाश

1 साल पहले बाइक चोरी कर फरार होने के आरोप में दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया था जबकि उनका एक आरोपी साथी भाग गया था. लेकिन अब वह आरोपी को पकड़ लिया गया है. बाइक चोरी के तीसरे आरोपी को पुलिस द्वारा कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला से पकड़कर हाई कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पकड़े गए आरोपी पर काफी समय पहले एसएसपी ने 2500 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. अप्रैल 2018 को तेलीपुरा के पास खड़े एक ट्रक (ट्रक संख्या पीबी-29एन-9506) को चोरों ने उड़ा लिया था.
इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपी अजय सैनी और नईम सैफी को जेल भेज चुकी है. जबकि मनोज कुमार जो की उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी गांव का निवासी था वह फरार हो गया था. मनोज कुमार को पकड़ने की कई बार कोशिश की गई लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आता था. पिछले दिनों पुलिस को खबर मिली कि यह आरोपी कमोला क्षेत्र में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस टीम ने एक प्लान बनाकर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को पकड़ने में कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसकी मदद से यह आरोपी पकड़ा गया. आरोपी पर धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

टिप्पणियाँ