पुलवामा में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री का बड़ा बयान. कहा जवानों को दे दी गई है पूरी छूट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा बयान सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है की सेना के जवानों को पूरी छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के साथ पूरा देश खड़ा है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि "अलग-थलग पड़ा हुआ हमारा पड़ोसी देश ऐसी हरकतें करने के बाद सोच रहा है कि वह भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल होगा तो वह ऐसा ख्वाब छोड़ दे." प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पड़ोसी देश और आतंकवादियों को खूब खरी-खोटी सुनाई
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. पाकिस्तान को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा. जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा भी वापस ले लिया है.

टिप्पणियाँ