पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी नहीं लड़ना चाहते चुनाव. जानिए वजह

पूर्व मुख्यमंत्री तथा नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने 2019 का लोकसभा चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई है. कोश्यारी ने कहा है कि अब उन्हें नए युवाओं का समर्थन करना चाहिए वह चाहते हैं कि नए लोगों को मौका मिले. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के पास कई योग्य नेता है जो उत्तराखंड में बीजेपी की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं. नैनीताल सांसद कोश्यारी ने यह भी कहा कि उनका अब गद्दी से चिपके रहना सही नहीं होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि वह तो कभी चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते थे लेकिन संगठन के आग्रह करने पर उन्होंने चुनाव लड़ा. और पार्टी की सेवा में लगे रहे और आज कहां तक पहुंच गए. अब उनकी इच्छा है कि नए लोग पार्टी को संभाले. और पार्टी को एक नई दिशा में ले जाते हुए आगे बढ़ें. भगत सिंह कोश्यारी को भाजपा का एक बेहतर नेता के रूप में देखा जाता है. उत्तराखंड में उनकी छवि मुख्यमंत्री के रूप में बहुत अच्छी रही है. 

टिप्पणियाँ