आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक परीक्षा 5 जिलों में स्थगित. शेष 8 जिलों के प्रवेश पत्र जारी

उत्तराखंड में आबकारी और प्रवर्तन सिपाही के 127 रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षा 27 फरवरी को होनी तय हुई है. ऐसे में 5 जिलों में शारीरिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब सिर्फ 8 जिलों में ही शारीरिक परीक्षा होगी. 8 जिलों के सभी अभ्यार्थियों के शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग शेष 5 जिलों के अभ्यार्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा की नई तिथि घोषित करेगा. आपको बता दें कि चयन आयोग ने आबकारी के 52 और प्रवर्तन सिपाही के 75 रिक्त पदों के लिए अभ्यार्थियों से आवेदन मांगे थे.
अभ्यार्थियों ने 2 साल पहले इन पदों के लिए आवेदन कर दिया था. लेकिन किसी कारणों से यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी पर अब आयोग ने 27 फरवरी से आबकारी और प्रवर्तन सिपाही के रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की है. जानकारी के अनुसार फिलहाल उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में यह शारीरिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. खेल विभाग ने मैदान और अन्य उपकरण उपलब्ध ना होने की वजह से इन 5 जिलों में शारीरिक परीक्षा स्थगित कर दी. जबकि बाकी के 8 जिलों नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में 27 फरवरी से शारीरिक परीक्षा शुरू कर दी जाएगी. शेष 8 जिलों के अभ्यार्थी प्रवेश पत्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

टिप्पणियाँ