कल भारत वापस आएंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान.

भारतीय पायलट अभिनन्दन वर्धमान को पाकिस्तान कल वापस भारत को सौंपेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को कल वापस सही सलामत भारत भेज दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन कल वाघा बॉर्डर से भारत वापस आ जाएंगे. भारत की ओर से पाकिस्तान को कहा गया था कि विंग कमांडर अभिनंदन को सही सलामत वापस भेज दिया जाए.
पाकिस्तान को चेतावनी भी दी गई थी कि यदि विंग कमांडर अभिनंदन को कुछ भी नुकसान हुआ तो भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि 27 फरवरी के दिन पाकिस्तानी कार्रवाई का जवाब देते समय भारत का एक विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था जिसमें भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की भूमि पर पहुंच गए थे. लेकिन अब खुशी की बात यह है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को वापस हिंदुस्तान भेजने के लिए तैयार हो गया है.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not post any spam link in the comment box.