प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं पहुंच पाए रुद्रपुर. मोबाइल फोन के जरिए किया जनसभा को संबोधित

रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर दौरा रद्द हो गया है खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री रुद्रपुर नहीं पहुंच सके. जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन के जरिए वह जनता को संबोधित किया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री को आज 3 बजे रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए उपस्थित होना था. प्रधानमंत्री ने जनसभा में ना पहुंच पाने के लिए माफी भी मांगी. आपको बता दें कि सुबह भी खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा था.
बाद में प्रधानमंत्री कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए. कालागढ़ पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री कालागढ़ स्थिति डैम तक गए. वहां से प्रधानमंत्री वोट में बैठकर जिम कार्बेट स्थित ढिकाला रेंज की ओर गए. आपको बता दें कि नैनीताल जिले में आज मौसम खराब है. बारिश और खराब मौसम के चलते वायुयान उड़ान नहीं भर सकता इसलिए प्रधानमंत्री का रुद्रपुर दौरा रद्द हो गया.

टिप्पणियाँ