प्रधानमंत्री की जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा. कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. भाजपा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. जानकारी के अनुसार दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की जनसभा की ओर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा बीच में ही रोक दिया गया इन सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में काले झंडे दिखाई दिए. जिसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन के लिए सुबह से ही इकट्ठा होने लगे थे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 2 बजे रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इस जनसभा की सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.

बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश सहित कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित जसपुर के कांग्रेसी विधायक को गिरफ्तार किया गया है

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहकारिता विभाग की लगभग 3340 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

टिप्पणियाँ