Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शराब कांड के मुख्य आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार. बताया कि कैसे बनाई थी यह शराब

उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने के कारण हुए 100 से अधिक मौतों के मुख्य आरोपी बाप बेटा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. यह दोनों ही आरोपी भगवानपुर से गिरफ्तार किए गए. सोमवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद इस बात की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सरदार हरदेव सिंह पुत्र सुखविंदर और सुखविंदर पुत्र आशा सिंह थाना गागलहेड़ी ग्राम पुंडेन के निवासी हैं. इन दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि कैसे उन्होंने यह जहरीली शराब तैयार की थी. आपको बता दें कि एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सहारनपुर से शराब लाकर हरिद्वार में बेचने वाले आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधिकारियों की जानकारी के अनुसार हरदेव सिंह ने बताया कि 5-6 दिन पहले उन्होंने अर्जुन पुत्र नारायण से 200 लीटर यानी लगभग 1 ड्रम कच्ची शराब 26000 रुपए में खरीदी थी. जिसमें से लगभग 50 लीटर शराब निकालकर उसमें उतना ही पानी मिला दिया. इस शराब का रंग दूधिया हो गया था. उसमें से इन आरोपियों ने 35 लीटर शराब बल्लूपुर के सोनू पुत्र फकीरा को बेची. और सहारनपुर निवासी पिंटू को भी इन्होंने इसी में से 35 लीटर शराब बेची थी जो कि इनका ही एक साथी सहारनपुर पहुंचा कर आया था. बाद में 150 लीटर शराब का रंग हल्का होने और काफी बदबू आने के कारण अर्जुन को वापस कर दी गई थी. इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस आरोपी अर्जुन की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार हरिद्वार में शराब पीकर मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ