हल्द्वानी में भाजपा नेता पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप. बुजुर्ग की हालत गंभीर

देहरादून के शक्तिमान कांड से चर्चाओं में रहे भाजपा नेता प्रमोद बोरा एक बार फिर सुर्खियों में बने हैं. जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली में प्रमोद बोरा के खिलाफ एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने की तहरीर दी गई है. आरोप है कि भाजपा नेता प्रमोद बोरा और उनके साथियों ने मिलकर एक बुजुर्ग के साथ तिकोनिया स्थित कार्यालय में मारपीट की. मारपीट के दौरान पीड़ित बुजुर्ग के सिर पर चोटें आईं हैं. जिनको इलाज के लिए कृष्णा अस्पताल ले जाया गया.
कोतवाली में बुजुर्ग पीड़ित के भतीजे हिमांशु कुमार ने लिखित सूचना देते हुए कहा कि जैसे ही उनको मारपीट की सूचना मिली तो उन्होंने भोटिया पड़ाव चौकी पहुंच कर पुलिस की मदद से मारपीट कर रहे युवकों से अपने ताऊ को छुड़ाया. हिमांशु का कहना है कि उनको फोन पर सूचना मिली कि प्रमोद बोरा अपने साथियों के साथ उनके ताऊ जी के साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने तुरंत इस बात की खबर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को दी और पुलिस की मदद से ताऊ जी को बचाया. हिमांशु ने यह भी बताया कि उनके ताऊ जी के कार्यालय से 11 हजार 800 रुपए भी गायब हैं.

टिप्पणियाँ