प्रधानमंत्री नहीं पहुंच पाए रुद्रपुर. दूसरी तरफ मोदी जी की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर इकट्ठा हुए लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के चलते रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए. जिसके चलते भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कॉर्बेट पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के किनारे खड़े रहे. प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े रहकर लोगों ने मोदी जी का इंतजार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर नहीं जा पाए लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन के द्वारा जनसभा को संबोधित किया और कार्यक्रम में ना पहुंच पाने के लिए जनता से माफी भी मांगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग एकत्रित हुए थे. जो निराशा के साथ वापस लौट गए. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में लगभग 12 बजे कालागढ़ पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे. 

टिप्पणियाँ