कालाढूंगी क्षेत्र से नाबालिक छात्रा को भगाने के जुर्म में युवक गिरफ्तार

कालाढूंगी क्षेत्र से पिछले 2 दिन से एक नाबालिग छात्रा लापता थी जिसे पुलिस ने खोज लिया है. थाने के एसओ एसके गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार के दिन स्कूल गई नाबालिग छात्रा घर नहीं लौटी. जिसके बाद से परिजन परेशान होने लगे. हर जगह खोजे जाने के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चला. बहुत समय होने के बाद छात्रा के वापस ना आने पर परिवार के लोगों ने पुलिस की मदद ली.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सर्विलांस की मदद से छात्रा की लोकेशन मुक्तेश्वर में ट्रेस की गई. जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित गोलापार  के गांव बागजाला निवासी गिरीश आर्या (21) छात्रा को कार से बहला फुसलाकर मुक्तेश्वर ले गया था. फिलहाल छात्रा को सकुशल बरामद कर मेडिकल जांच के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं आरोपी गिरीश पर कार्यवाही करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत चालान किया गया है.

टिप्पणियाँ