मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद हर किसी के मन में यही सवाल था कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. आखिरकार इस सवाल का जवाब मिल ही गया. आखिरकार विधानसभा स्पीकर प्रमोद सामंत को गोवा की कमान सौंप दी गई. इनका औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह को आगे राजभवन में रात को 2 बजे हुआ. आपको बता दें कि 63 वर्षीय मनोहर पारिकर कि रविवार को आप पेनक्रिएटिक कैंसर बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. मनोहर पर्रिकर को सोमवार के दिन अंतिम विदाई दी गई. मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद से ही गोवा में राजनीतिक संकट शुरू हो गया था.
अभी अभी गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझसे सभी सहयोगियों के साथ स्थिरता के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि मैं परिकर जी की तरह काम नहीं कर सकता लेकिन जितना हो सकेगा उतना करने की कोशिश करूंगा. आपको बता दें कि एमजीपी मनोहर अजगांवकर, मौविन गोडिन्हो, मिलिंद नाइक, विश्वजीत राणे और निलेश कैबरल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विनोद पल्येकर, निर्दलीय विधायक रोहन खैतान, जयेश सालगांवकर पर गोविंद गावड़े ने भी राजभवन में राज्य कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. आपको बता दें कि गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सामंत इससे पहले गोवा विधानसभा के स्पीकर थे. जानकारी के अनुसार राज्य में भाजपा ने सहयोगी दलों जीएफपी (गोवा फारवर्ड पार्टी) के विजय सरदेसाई और एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी) के सुदीन धावलीकर और को उपमुख्यमंत्री बनाया है.
कहा जा रहा है कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दोनों ही सहयोगियों को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. दरअसल सुदीन धावलीकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर तैयार नहीं थी. दोनों ही पार्टियों ने डिप्टी सीएम पद मिलने के बाद ही प्रमोद सावंत के नाम पर सहमति जताई. इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गोवा की 40 सदस्यीय विधान सभा में इस समय मात्र 36 सदस्य हैं. भाजपा के 12 जीएफपी और एमजीपी की 3-3 तथा निर्दलीय भाजपा के साथ खड़े हैं. सहयोगियों के बिना भाजपा अपनी सरकार नहीं बचा सकती थी लिहाजा इन सहयोगियों को मनाना बेहद जरूरी हो गया था. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी दो बार सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.