प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को कुमाऊं में करेंगे रैली को संबोधित.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च के दिन नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. हालांकि अभी रैली के स्थान का फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जल्दी ही रैली के स्थान को लेकर फैसला हो जाएगा. लोकसभा संयोजक मानस एवं जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने भी 28 मार्च के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली आयोजित होने की संभावना जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की खबर से कार्यकर्ताओं और जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी के दिन रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. प्रधानमंत्री उत्तराखंड में आए भी थे लेकिन खराब मौसम के चलते रैली को संबोधित नहीं कर पाए. जिसके बाद कार्यकर्ताओं और जनता को निराशा के साथ कार्यक्रम स्थल से वापस जाना पड़ा था. हालांकि प्रधानमंत्री ने मोबाइल फोन द्वारा जनता से संवाद किया था. अब आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री एक बार फिर से कुमाऊं की जनता को संबोधित करने आ रहे हैं.

टिप्पणियाँ