2 दिन से लापता था युवक. भाखड़ा के जंगल में मिला शव

शनिवार के दिन कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी के पास मिले शव की पहचान हो गई है. मृतक का नाम संजय बिष्ट है. बताया जा रहा है कि मृतक संजय बिष्ट (41) पुत्र उमेश सिंह बद्रीपुरा का मूल निवासी था. संजय लामाचौड़ में अपनी बहन के घर में रहता था. शुक्रवार के दिन संजय बहन के घर से घूमने के लिए निकला था. पिछले 2 दिन से उसके घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे.
लापता चल रहे संजय का शव शनिवार को जंगल में मिला. पूछताछ में पता चला कि संजय परिवार का इकलौता बेटा था. वह कोई काम नहीं करता था. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर में किसी तरह का चोट का निशान नहीं था. इलाके में पूछताछ करने से पता चला कि संजय बहुत अधिक नशा करता था. 

टिप्पणियाँ