नैनीताल: बीएसएनएल कार्यालय में लगी भीषण आग. लगभग 45000 कनेक्शनों की सेवाएं हुई ठप

रविवार दोपहर डेढ़ बजे नैनीताल के बीएसएनएल मुख्यालय में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से कैरियर ट्रांसमिशन रूम के सभी उपकरण जल गए. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उपकरण फुंकने से नैनीताल बीएसएनएल मंडल के लगभग 45 हजार मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन कनेक्शन पूरी तरह से ठप हो गए. उपकरणों की मरम्मत और उपकरणों को फिर से स्थापित करने के लिए हल्द्वानी और अन्य स्थानों से टीमों को बुलाया गया है. आग लगने से लगभग एक करोड़ रुपये के उपकरण जल कर खाक हो गए हैं.
रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मल्लीताल स्थित बीएसएनएल मुख्यालय से कर्मचारियों ने धुआं उठते देखा. इसी बीच मुख्यालय का सायरन भी बज गया. आग लगते देख बीएसएनएल के टेक्नीशियन हृदय राम ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन वह आग बुझाने में नाकामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग और बीएसएनएल के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया. बीएसएनएल नैनीताल मंडल के प्रबंधक विनोद भसीन ने बताया कि इस घटना में काफी उपकरण फुंक गए हैं जिनकी मरम्मत कराने की कोशिश की जा रही है. अगर उपकरणों की मरम्मत हो जाती है तो सोमवार से सेवाएं शुरू हो जाएंगी लेकिन अगर नया सेटअप लगाना पड़ा तो 2-3 दिन का समय और लग जाएगा.

टिप्पणियाँ