कॉर्बेट पार्क में ड्रोन उड़ाते हुए पकड़े 4 युवक

रामनगर: कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ डिविजन में वन कर्मियों  द्वारा ड्रोन उड़ाते हुए चार लोगों को पकड़ लिया गया. वन कर्मियों ने चारों युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया और उनका ड्रोन सीज कर दिया. वहीं अनजान ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर कॉर्बेट पार्क के निदेशक तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. दरअसल बुधवार की दोपहर कालागढ़ डिविजन के सुखा स्रोत के पास कुछ युवक ड्रोन उड़ा रहे थे.
जैसे ही वन विभाग को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. इस दौरान उनके पास से प्राप्त ड्रोन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया. वन विभाग की टीम ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को भी दी. सूचना मिलने पर कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल एवं कालागढ़ रेंजर आरके भट्ट सहित अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए चारों युवक जालंधर (पंजाब) के रहने वाले हैं और चारों युवक यहां घूमने के लिए आए थे. इन लोगों का कहना है कि वह ड्रोन से फोटोग्राफी कर रहे थे. वन विभाग ने चारों युवकों से पूछताछ कर नाम पता लिखने के बाद युवकों को छोड़ दिया. 

टिप्पणियाँ