फंदे से लटका मिला बंदी रक्षक का शव. पत्नी ने हत्या का शक जताया

यूपी के फर्रुखाबाद स्थित फतेहगढ़ जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक का शव बुधवार की सुबह जेल के बिल्कुल पास स्थित विभागीय क्वार्टर में फंदे से लटकता मिला. बंदी रक्षक की शर्ट से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसके बाद पुलिस प्रशासन इस मामले को खुदकुशी मान रहा है. लेकिन मृतक की पत्नी और बेटे ने सूदखोरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हत्या का शक जताया है. जिसके बाद से मामला और उलझ गया है. मरने वाले बंदी रक्षक का नाम रीतिराम सिंह बताया जा रहा है जिनकी उम्र 49 वर्ष थी. यह हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के गांव राजनगर कलां के रहने वाले थे. जो कि फतेहगढ़ जेल में बंदी रक्षक के पद पर तैनात थे.
रीतिराम के साथियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे रीतिराम ने अपने एक साथी बंदी रक्षक अभिषेक के साथ खाना खाया था उस समय वह सामान्य थे. उसके बाद अभिषेक रात 12 से 4 बजे की ड्यूटी पर चले गए. इसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता. पड़ोस में रहने वाले बंदी रक्षक महेश कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह 4 से 8 बजे की ड्यूटी कर वापस 8:30 बजे अपने आवास पर पहुंचे तो रीतिराम के आवास का दरवाजा खुला हुआ था महेश के आवाज देने के बाद भी दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया. जवाब ना मिलने पर महेश जब उनके घर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रीति राम का शव किचन की छत के कुंडे पर मफलर से बने फंदे से लटका हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

टिप्पणियाँ