सरकारी अस्पतालों में अब अटल आयुष्मान योजना के तहत 54 मेडिकल टेस्ट निशुल्क होंगे. इससे पहले मात्र 28 टेस्ट ही निशुल्क हुआ करते थे. शुक्रवार को मंत्रिमंडल द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच कार्यक्रम के विस्तार को स्वीकृति दे दी गई है. लोकसभा चुनाव से पहले लगभग 11651 आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाने की लंबित मांग को भी मंजूरी दे दी गई है. मार्च 2023 तक औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एमएसएमई नीति 2018 में अब नए उद्योग लगाने का लाभ मिलेगा.
इसके साथ ही सरकार द्वारा संविदा आयुष चिकित्सकों के मानदेय में वृद्धि कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग में संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति पर लगी रोक भी हटा दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें आए 20 प्रस्तावों में से 18 को मंजूरी मिल गई है. शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों के लिए 54 मेडिकल टेस्ट निशुल्क कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले जिला स्तरीय अस्पताल में 30 और सीएचसी में 28 जांचे निशुल्क हुआ करती थीं.
इसके साथ ही सरकार द्वारा संविदा आयुष चिकित्सकों के मानदेय में वृद्धि कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग में संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति पर लगी रोक भी हटा दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें आए 20 प्रस्तावों में से 18 को मंजूरी मिल गई है. शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों के लिए 54 मेडिकल टेस्ट निशुल्क कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले जिला स्तरीय अस्पताल में 30 और सीएचसी में 28 जांचे निशुल्क हुआ करती थीं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.