पिता ने अपनी सौतेली बेटी से किया निकाह. महिला ने की कार्यवाही की मांग

उत्तर प्रदेश के जसपुर निवासी एक अधेड़ पिता द्वारा सौतेली बेटी से निकाह करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरे मामले की शिकायत जसपुर पुलिस से की गई. शिकायत करने वाली महिला ठाकुरद्वारा की निवासी है. दरअसल जसपुर गांव के एक निवासी ने अपनी पत्नी की मौत होने के बाद क्षेत्र की ही एक विधवा महिला से निकाह कर लिया था. इस महिला की एक बेटी भी है. जिसकी शादी मुरादाबाद के बागबड़ा गांव में हुई थी. बाद में पति से कहासुनी होने के बाद उस लड़की का तलाक हो गया जिसके बाद वह वापस अपनी मां के साथ रहने लगी.
लड़की की मां का आरोप है कि लड़की के सौतेले पिता यानी महिला के पति ने उसकी लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है. कुछ दिन पहले ही महिला को जानकारी मिली की उसके पति ने अपनी सौतेली बेटी से निकाह कर लिया है. जिसको लेकर महिला ने हंगामा किया लेकिन महिला के पति ने महिला को तलाक देते हुए सौतेली बेटी के साथ रहने की इच्छा जताई. जिसको लेकर महिला ने जसपुर कोतवाली में उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ जसपुर की चांद मस्जिद के इमाम शाकिर हुसैन का कहना है कि सौतेली बेटी से निकाह करना शरियत के हिसाब से हराम माना गया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को ऐसे व्यक्तियों का बहिष्कार करना चाहिए. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है.

टिप्पणियाँ