हल्द्वानी में दो लोगों के खाते से उड़ाए 59 हजार रुपए.

हल्द्वानी में जालसाजों ने दो शिक्षकों के खाते से 59 हजार रुपये उड़ा दिए. कोतवाली और काठगोदाम पुलिस दोनों घटनाओं की जांच करने में जुट गई है. सखावतगंज इंदिराभवन में रहने वाली शिक्षिका मीना बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक में उनके वेतन का बचत खाता है. 16 मार्च के दिन जालसाजों ने शिक्षिका के खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल फोन पर पैसे निकालने का मैसेज देखते ही शिक्षिका घबरा गई.
शिक्षिका ने घटना की जानकारी बैंक को दी. इस मामले में शिक्षिका के शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित गायत्री नगर निवासी शिक्षक दिनेश चंद्र भट्ट के खाते से जालसाजों ने 17 हजार रुपए की धनराशि उड़ा दी. शिक्षक ने इस घटना की जानकारी काठगोदाम पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

टिप्पणियाँ