देहरादून की तरफ आ रही मदुरई एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लूटपाट

चेन्नई से देहरादून की तरफ आ रही मदुरई एक्सप्रेस में बन्दूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट की घटना सामने आयी है. यह घटना शुक्रवार 15 मार्च की रात की बताई जा रही है. चेन्नई से देहरादून की तरफ आ रही मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद हिंडन नदी का पुल पार कर रही थी उसके बाद बदमाशों ने पहले चेन खींच कर पहले ट्रेन को रोका और इसके बाद असलहे की नोक पर ट्रेन की तीन बोगियो में लूटपाट की इस वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना के बाद हरिद्वार और सहारनपुर दोनों ही क्षेत्रों की रेलवे पुलिस संयुक्त कारवाई में लग गयी है. स्थानिय पुलिस और जीआरपी की टीम ने कारवाई तेज करते हुए सहारनपुर और इसके आस-पास के इलाकों में दबीश देना शुरू कर दिया है.

टिप्पणियाँ