कालाढूंगी के चकलुवा में स्कूटी सवार की सड़क हादसे में मौत. दूसरा साथी घायल

बृहस्पतिवार को होली के दिन कालाढूंगी के चकलुवा में एक स्कूटी सवार युवक की पेड़ में टकराने के कारण मौत हो गई. मरने वाले युवक का नाम मनोज कुमार(35) था. मनोज कुमार पुत्र श्री बहादुर राम चकलुवा के रामपुर गांव का निवासी था. बताया जा रहा है कि स्कूटी में सवार होकर मनोज कुमार अपने साथी के साथ हल्द्वानी की तरफ जा रहा था कि अचानक किसी वाहन के सामने से आने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा 108 की मदद से मनोज को एसटीएच ले जाया गया. लेकिन वहां चिकित्सकों ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. मनोज की मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं दूसरी तरफ मनोज के साथी, गुलजारपुर बंकी निवासी विनोद कुमार को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है. 

टिप्पणियाँ