जम्मू कश्मीर में रात से अभी तक मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर. मुठभेड़ जारी

पिछले 36 घंटों से जम्मू कश्मीर के चार अलग-अलग जगहों पर भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अभी तक 8 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इनमें से बांदीपुरा के हाजिन 2, कालांतर में 2, शोपियां में 2, और सोपोर में 2 आतंकी मारे गए हैं. सोपोर इलाके को छोड़कर अन्य जगहों पर मुठभेड़ रुक गई है.
सुरक्षाबलों को सोपोर इलाके में एक और आतंकी छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ वाले इलाकों से स्थानीय नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. इस दौरान आसपास के कई इलाकों में छानबीन भी चल रही है. साथ ही कई घरों की तलाशी भी ली जा रही है.

टिप्पणियाँ