Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाखड़ा के पास हुआ सड़क हादसा. एक की मौत

कालाढूंगी थाना क्षेत्र में भाखड़ा पुल के पास 4 मार्च की शाम एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक कार ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी जिसके बाद उनकी बाइक रगड़ते हुए काफी दूर तक गई. हल्द्वानी के कठघरिया निवासी सौरभ बिष्ट और पंचायत घर निवासी हरेंद्र रौतेला पहले किसी निजी कंपनी में एक साथ काम किया करते थे.
सोमवार की शाम दोनों कालाढूंगी की ओर से हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे. अचानक ही उनकी मोटरसाकिल को 1 कार ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में सौरभ के साथी हरेंद्र को काफी चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में रखा गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ