4 मार्च की शाम लगभग 6:30 बजे नैनीताल के शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल के एक भवन में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इस दौरान आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था. आग बुझाने में दमकल कर्मियों को लगभग 3 घंटे का समय लगा.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह पहली बार नहीं है जब इस होटल में आग लगी है. होटल के जिस भवन में आग लगी वहां पहले वाणिज्यकर का दफ्तर हुआ करता था. आपको बता दें कि लगभग 6 साल पहले भी इस होटल में आग लग चुकी है. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आग पर काबू पाने के बाद जांच में जुट गई है.

0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.