उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. नई दिल्ली से एआईसीसी की ओर से सूची जारी की गई इस सूची में हरिद्वार सीट अंबरीश कुमार, पौड़ी गढ़वाल सीट से मनीष खंडूरी, टिहरी सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, अल्मोड़ा (सुरक्षित) सीट से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है. कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. खासकर नैनीताल और हरिद्वार सीटों पर प्रत्याशियों को तय करना काफी मुश्किल हो रहा था.
उक्त सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर असमंजस बना हुआ था. प्रदेश संगठन चाहता था कि रावत को हरिद्वार सीट से प्रत्याशी बनाया जाए. लेकिन रावत खुद नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे. आखिरकार पार्टी हाई कमान ने हरीश रावत का फैसला ही सही माना. नैनीताल सीट से हरीश रावत को चुनाव लड़ाने के समर्थन को लेकर उत्तराखंड से कुल 11 में से 8 विधायक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. हरीश रावत को नैनीताल सीट से प्रत्याशी चुने जाने के बाद हरिद्वार सीट से अंबरीश कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है.
उक्त सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर असमंजस बना हुआ था. प्रदेश संगठन चाहता था कि रावत को हरिद्वार सीट से प्रत्याशी बनाया जाए. लेकिन रावत खुद नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे. आखिरकार पार्टी हाई कमान ने हरीश रावत का फैसला ही सही माना. नैनीताल सीट से हरीश रावत को चुनाव लड़ाने के समर्थन को लेकर उत्तराखंड से कुल 11 में से 8 विधायक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. हरीश रावत को नैनीताल सीट से प्रत्याशी चुने जाने के बाद हरिद्वार सीट से अंबरीश कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.