ऋषिकेश के चिल्ड्रन होम एकेडमी रानीपोखरी भोगपुर में कक्षा सात के एक छात्र की हत्या के मामले में रानीपोखरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र शुभांकर(19) पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून और लक्ष्मण(19) पुत्र मदन राय निवासी बठिंडा पंजाब दोनों को हत्या करने जबकि मैनेजर प्रवीन मैसी(51) पुत्र जगत सिंह मैसी निवासी बुवाखाल पौड़ी, पीटीआई अध्यापक अशोक सोलोमन(31) पुत्र सोनाराम निवासी बठिंडा पंजाब और अजय कुमार(58) पुत्र आसीम कुमार निवासी पौड़ी को घटना के साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं के आरोपी छात्रों ने छात्र की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या की थी.
जांच के दौरान सामने आया कि 10 मार्च के दिन वासु ने चर्च जाते समय रास्ते से एक दुकान से बिस्किट का पैकेट चोरी किया था. दुकानदार लेखपाल ने इसकी शिकायत चर्च में जाकर की. इसके बाद प्रबंधन ने वासु को डांट लगाई और अन्य सभी छात्राओं को बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने के निर्देश जारी कर दिए थे. इसी बात को लेकर गुस्साए छात्रों ने छात्र को क्रिकेट बैट और विकेट से बुरी तरह से पीटा. छात्र के अधमरा होने पर आरोपी छात्र को छत में ले गए और छात्र को ठंडे पानी से नहलाया. छात्र की गंभीर हालत होने के बाद भी आरोपी नहीं रुके इसके बाद आरोपियों ने उस छात्र को गंदा पानी पिलाया. आरोपियों ने इसके बाद उसे खाना भी खिलाया जब छात्र बेहोश होने लगा तो आरोपी स्टडी रूम में उसे छोड़कर ही अपने कमरे में चले गए. वार्डन अजय ने 11 मार्च को छात्र वासु को बेहोश टेक हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में वासु की मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और विकेट बरामद कर लिए गए हैं. इन आरोपियों को बुधवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जांच के दौरान सामने आया कि 10 मार्च के दिन वासु ने चर्च जाते समय रास्ते से एक दुकान से बिस्किट का पैकेट चोरी किया था. दुकानदार लेखपाल ने इसकी शिकायत चर्च में जाकर की. इसके बाद प्रबंधन ने वासु को डांट लगाई और अन्य सभी छात्राओं को बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने के निर्देश जारी कर दिए थे. इसी बात को लेकर गुस्साए छात्रों ने छात्र को क्रिकेट बैट और विकेट से बुरी तरह से पीटा. छात्र के अधमरा होने पर आरोपी छात्र को छत में ले गए और छात्र को ठंडे पानी से नहलाया. छात्र की गंभीर हालत होने के बाद भी आरोपी नहीं रुके इसके बाद आरोपियों ने उस छात्र को गंदा पानी पिलाया. आरोपियों ने इसके बाद उसे खाना भी खिलाया जब छात्र बेहोश होने लगा तो आरोपी स्टडी रूम में उसे छोड़कर ही अपने कमरे में चले गए. वार्डन अजय ने 11 मार्च को छात्र वासु को बेहोश टेक हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में वासु की मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और विकेट बरामद कर लिए गए हैं. इन आरोपियों को बुधवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.