रुद्रपुर के मेयर पर रंगदारी मांगने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

उत्तराखंड में बुधवार को रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. रंगपुरा चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक ने मेयर रामपाल सिंह पर पर दस लाख की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. रंपुरा वार्ड नंबर छह निवासी कांता प्रसाद गंगवार ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि क्षेत्र में ही उसने अपने प्लॉट पर मकान बनाया है. उस मकान पर मानव कल्याण एवं उत्थान समिति के नाम से संस्था का संचालन हो रहा है.
गंगवार का आरोप है कि बीते 13 और 16 जनवरी को मेयर रामपाल और कुछ अन्य लोग उसके मकान पर पहुंचे और दस लाख की रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी ना दिए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. उसने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर आखिरकार उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ऐश्वर्य बोरा की अदालत में यह मामला पहुंचा. यहां वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र गिरधर द्वारा कांता प्रसाद का पक्ष रखा गया. मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक सप्ताह के भीतर मेयर रामपाल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विवेचना करने के आदेश जारी किए. जिसके बाद बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मेयर रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

टिप्पणियाँ