पीएनबी को 13500 करोड़ रुपए का चूना लगाकर विदेश भागने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. दो दिन पहले ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अनुरोध किए जाने पर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. पिछले साल अगस्त में भारत ने ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग रखी थी. पिछले दिनों नीरव मोदी लंदन की सड़कों में बेखौफ घूमता दिखाई दिया था.
जानकारी के अनुसार नीरव मोदी को लंदन के होलबोर्न मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर 13500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. इन दोनों के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में भी केस चल रहा है. इस मामले में ईडी और सीबीआई जांच में जुटे हैं. नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी ने मिलकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल कर पीएनबी से 13500 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे.
जानकारी के अनुसार नीरव मोदी को लंदन के होलबोर्न मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर 13500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. इन दोनों के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में भी केस चल रहा है. इस मामले में ईडी और सीबीआई जांच में जुटे हैं. नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी ने मिलकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल कर पीएनबी से 13500 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.