Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं पीएम मोदी या अमित शाह

भाजपा का आक्रामक चुनाव प्रचार नामांकन पत्र भरने के  साथ ही शुरू हो जाएगा. पार्टी हरिद्वार या नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट में से किसी एक सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की एक-एक जनसभा कराने की तैयारी कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जनसभा 25 व 26 मार्च को हो सकती है. प्रदेश पार्टी कार्यालय में मंगलवार को हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने स्टार प्रचारकों के नामों पर मंथन किया.
बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की मौजूदगी में बताया गया कि पहले चरण के चुनाव का प्रचार गरमाने के लिए पार्टी 25 व 26 मार्च को देश भर में 500 से ज्यादा जनसभाएं करेगी. इन जनसभाओं को लगभग 250 नेता संबोधित करेंगे. यह स्टार प्रचारक उत्तराखंड में भी जनसभाएं करते नजर आएंगे. मीडिया से हुई बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी इन दोनों तारीखों में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह में से किसी एक की जनसभा उत्तराखंड में करा सकती है. उन्होंने इन दोनों स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा हरिद्वार या नैनीताल सीट के ऊधमसिंह नगर जनपद में कराने के संकेत दिए. उन्होंने यह भी बताया कि इनके अलावा अन्य स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ