आज देहरादून में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी. शहीदों के परिजनों से भी मिलेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 16 मार्च के दिन परिवर्तन रैली को संबोधित करने के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं. राहुल दोपहर 12 बजे परेड ग्राउंड में होने वाली रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार रैली के बाद राहुल तीनों शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अनुसार राहुल गांधी लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.
इसके बाद चौपर से परेड ग्राउंड में रैली स्थल पर पहुंचेंगे. रैली के बाद राहुल गांधी देहरादून के तीनों शहीदों के परिवारों के घर जा कर उनके परिवरजनों से बातचीत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल सबसे पहले शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों से मिलेंगे. इसके बाद शहीद मोहन लाल रतूड़ी और फिर शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के घर जाएंगे. दूसरी तरफ राहुल की रैली के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूडी के पुत्र मनीष खंडूडी सहित विभिन्न दलों के लगभग डेढ़ दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. 

टिप्पणियाँ