देहरादून में आयोजित अपनी रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने 36 मिनट के भाषण में लगभग 27 बार नरेंद्र मोदी का नाम लिया. इतना ही नहीं राहुल ने कई बार चौकीदार शब्द का भी इस्तेमाल किया. राहुल गांधी ने देहरादून के परेड ग्राउंड से ऐलान किया कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद कई ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे. हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम इनकम की गारंटी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जवान देश की सुरक्षा के लिए हमेशा से आगे रहे हैं. राहुल ने अपने भाषण के दौरान पुलवामा हमले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हम सरकार के साथ खड़े थे लेकिन प्रधानमंत्री कॉर्बेट में शूटिंग करने में व्यस्त थे. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मंच से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगाए. इसी दौरान राहुल गांधी ने भाजपा नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया.
अपना भाषण खत्म करने के बाद राहुल गांधी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. राहुल गांधी से पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी की इस रैली में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कई लोग शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जवान देश की सुरक्षा के लिए हमेशा से आगे रहे हैं. राहुल ने अपने भाषण के दौरान पुलवामा हमले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हम सरकार के साथ खड़े थे लेकिन प्रधानमंत्री कॉर्बेट में शूटिंग करने में व्यस्त थे. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मंच से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगाए. इसी दौरान राहुल गांधी ने भाजपा नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया.
अपना भाषण खत्म करने के बाद राहुल गांधी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. राहुल गांधी से पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी की इस रैली में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कई लोग शामिल हुए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.