पर्रिकर को पीढ़ियों तक याद रखेगा राष्ट्र :प्रधानमंत्री मोदी

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की रविवार 17 मार्च की शाम को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मनोहर पर्रिकर के निधन को देश का बहुत बड़ा नुकसान करार दिया है. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. वह एक सच्चे देशभक्त के साथ ही असाधारण प्रशासक थे. राष्ट्र के प्रति पर्रिकर की सेवा को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पर्रिकर के असमय निधन से बेहद दुखी हूं. मनोहर पर्रिकर के परिवार और समर्थकों को मेरी शोक संवेदनाएं. प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट करते हुए कहा कि मनोहर परिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे. अपने मिलनसार व्यक्तित्व और सुलभ स्वभाव की बदौलत ही पर्रिकर वर्षोंं तक राज्य के पसंदीदा नेता बने रहे. पर्रिकर की जन-समर्थक नीतियों ने गोवा की प्रगति को उल्लेखनीय ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. मनोहर पर्रिकर की मौत की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.

टिप्पणियाँ