मोदी के बाद उत्तराखण्ड के सीएम और सांसद ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के आगे जोड़ा चौकीदार

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के साथ चौकीदार शब्द जोड़ लिया है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरिद्वार से सांसद रमेश पाेखरियाल निशंक ने भी 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान को आगे बढ़ाते हुए  अपने नाम के साथ चौकीदार शब्द जोड़ लिया है. इन्होंने ट्वीटर पर अपना नाम बदलकर चौकीदार त्रिवेंद्र सिंह रावत और चौकीदार रमेश पाेखरियाल निशंक कर दिया है.
इसके अलावा उत्तराखंड में कई भाजपा नेताओं ने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के साथ चौकीदार शब्द जोड़कर अभियान को आगे बढ़ाया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी पर कांग्रेस अक्सर 'चौकीदार चोर है' बोलकर हमला करती है. शनिवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन रैली के दौरान भी राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है के नारे लगाए थे. इसके अलावा राहुल गांधी ने अपनी परिवर्तन रैली में पीएम मोदी पर राफेल समेत कई मुद्दों को लेकर हमला बोला था. इसी का पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं सहित कई बड़े मंत्रियों ने 'मैं भी चौकीदार हूं' कैंपेन को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है.

टिप्पणियाँ