पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए भाजपा में शामिल. बोले पीएम विजन से हुआ प्रभावित

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान अरुण जेटली द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर पीएम मोदी के विजन से काफी प्रभावित हुए हैं. और गौतम देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.
इसी कारण गौतम गंभीर ने भाजपा का दामन थामा है. भारतीय क्रिकेट में भी गौतम गंभीर का काफी बड़ा योगदान रहा है. वर्ल्ड कप में भी गौतम का बड़ा योगदान रहा था. टिकट देने को लेकर सवाल पर जेटली द्वारा कहा गया कि इसके बारे में चुनाव समिति फैसला करेगी. इस दौरान बिना नाम लिए अरुण जेटली ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कुछ क्रिकेटर पाकिस्तान के समर्थक हो गए हैं. लेकिन गौतम गंभीर उनमें से नही हैं. बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

टिप्पणियाँ