Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्विस वोटर भी कर पाएंगे मतदान. रुद्रपुर में होगी नैनीताल जिले के सर्विस वोटों की गणना.

लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटरों की अहम भूमिका होती है. प्रत्याशियों के बीच कम मार्जिन में सर्विस मतदाता भी कई बार निर्णायक की भूमिका में आ जाते हैं. नैनीताल जिले में पांच हजार से भी ज्यादा सर्विस मतदाता हैं. नई व्यवस्था के मुताबिक नैनीताल जिले के सर्विस वोटों की गणना इस बार रुद्रपुर में की जाएगी. निर्वाचन विभाग की ओर से तैयार की गई सूची के अनुसार नैनीताल जिले में 5057 सर्विस मतदाता हैं. इसमें 4883 पुरुष व 174 महिला वोटर शामिल हैं.
इन सर्विस मतदाताओं में सेना व अद्र्धसैनिक बल के जवान भी शामिल हैं. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1449 सर्विस वोटर शामिल हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार सर्विस वोटरों के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) तैयार किया गया है. सॉफ्टवेयर की मदद से सेना के रेजीमेंट ऑफिस को पोस्टल बैलेट भेजा गया है. जिसे डाउनलोड कर जवान डाक के द्वारा से संबंधित संसदीय सीट के लिए वापस भेज सकेंगे. ईटीपीबीएस के नोडल अधिकारी अशोक जोशी ने कहा है कि पोस्टल बैलेट की गणना रुद्रपुर मतगणना केंद्र पर की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ