ब्रेकिंग: श्रीनगर जम्मू हाईवे पर बनिहाल के पास कार में विस्फोट. बाल बाल बचा सीआरपीएफ का काफिला

श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर बनिहाल के पास कार में विस्फोट होने की खबर सामने आ रही है. धमाका उस समय हुआ जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला वहां से गुजर रहा था. धमाके से सीआरपीएफ काफिले की बस को मामूली नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि यह धमाका कार में रखे गैस सिलेंडर में हुआ था. जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह 10:40 बजे सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन का दस्ता बस संख्या HR66-8067 हाइवे पर से गुजर रहा था.
तभी बस से कुछ दूर एक कार में धमाका हुआ. इस धमाके से फिलहाल किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आ रही है. इस घटना के बाद से कार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार धमाके के समय सीआरपीएफ का काफिला काफी दूर था जिस वजह से कहा नहीं जा सकता कि यह हमला सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था. फिलहाल इस पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. सीआरपीएफ की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ