पीएम मोदी कि जनसभा में कुछ इस अंदाज में दिखे समर्थक

पीएम नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में हुई जनसभा में उनके समर्थक अलग अलग अदांज में दिखे. युवा ही नहीं बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान पीएम मोदी के हमशक्ल लालपुर निवासी 'राजकुमार गगनेजा' एक बार फिर आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.
पीएम मोदी कि इस जनसभा में कई लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने ना कड़ी धूप की परवाह की और ना ही दूरी की. मोदी के समर्थक कड़ी धूप में काफी दूर दूर से मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे. इस रैली में कई महिलाएं कमल का फूल बनी साड़ी पहन कर आई थी. वहीं कई लोग मैं भी चौकीदार का बोर्ड हाथों में पकड़े नजर आए. पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर प्रशासन लगभग 1 सप्ताह पहले से तैयारी में जुटा था. पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए रुद्रपुर में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी.

टिप्पणियाँ