हरीश रावत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप. जारी हुआ नोटिस

आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम नैनीताल विनोद कुमार ने नैनीताल सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत को नोटिस जारी किया है. 30 मार्च सुबह 11 बजे तक रावत को जवाब देना होगा. अगर समय से जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पर बिना अनुमति ज्योलीकोट क्षेत्र में चुनावी सभा करने का आरोप लगा है. बुधवार के दिन कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत लगभग दो बजे नैनीताल पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो और जनता से संवाद किया. इसके बाद वह ज्योलीकोट की तरफ सभा के लिए रवाना हो गए.
इस पर ज्योलीकोट के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी द्वारा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम नैनीताल को शिकायती पत्र दिया गया. जिसने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी. इस संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) प्रभारी की ओर से भी जानकारी दी गई. प्रशासन ने इसको आचार संहिता का उल्लंघन माना है. नोटिस हरीश रावत के मुख्य निर्वाचन अभिकर्त्ता पुष्कर जैन के माध्यम से रावत को भेजा गया है.
इस मामले में हरीश रावत का कहना है कि हमने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. हमने जिला निर्वाचन कार्यालय ऊधम सिंह के वहां सभा की अनुमति लेने के लिए समय रहते आवेदन किया था. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई नोडल अफसर तय नहीं किया गया. इस कारण समय रहते हमें अनुमति नहीं मिल पाई. हमने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नैनीताल को जानकारी दी है.

टिप्पणियाँ