लामाचौड़ के नीरज बने लेफ्टिनेंट. पहली ही कोशिश में हासिल की सफलता

शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के माध्यम से हल्द्वानी के निकट लामाचौड़ निवासी नीरज बिष्ट का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है. नीरज ने ऑल इंडिया रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया है. लेफ्टिनेंट बन चुके नीरज भीमताल स्थित ग्राफिक ऐरा कॉलेज में इंजीनियरिंग के छात्र हैं. नीरज को पहली ही कोशिश में यह सफलता हासिल हुई है. आपको बता दें कि नीरज के पिता गोपाल सिंह बिष्ट दुग्ध उत्पादक और किसान हैं और उनकी मां बीना देवी गृहिणी हैं.
नीरज ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है. नीरज की सफलता के चलते पूरे इलाके में खुशी की लहर है. नीरज ने अपने क्षेत्र के साथ ही पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. नीरज की कामयाबी के बाद उनको और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

टिप्पणियाँ