नैनीताल: टोलकर्मी और गोल्डन बाबा का विवाद. 1 घंटे तक लगा लंबा जाम

नैनीताल में लेकब्रिज चुंगी पर शुक्रवार को गोल्डन बाबा और टोलकर्मी का टोल को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते लगभग एक घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा. जानकारी के अनुसार गोल्डन बाबा हरिद्वार से नैनीताल की ओर जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही चुंगी पर टोल को लेकर टोलकर्मी से विवाद छिड़ गया. मामला बढ़ता देख टोलकर्मी मौके से फरार हो गया. चुंगी पर गोल्डन बाबा ने टोलकर्मी पर गालीगलौच, अभद्र व्यवहार और गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है.
विवाद देख कर मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. कोतवाल ध्यान सिंह का कहना है कि मामले को सुलझा लिया गया है. टोलकर्मी की तलाश करी जा रही है. उसके मिलने के बाद उससे माफीनामा लिखवाया जाएगा. 

टिप्पणियाँ