बागेश्वर जिले में कपकोट से सूपी जा रही मैक्स जीप भैंसखाली के समीप गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चालक सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. खाई में गिरे वाहन के परखचे उड़ गए. घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. शनिवार की शाम करीब तीन बजे मैक्स वाहन (यूके/02/सीए/0451) कपकोट से सूपी जाने के लिए निकला था. मुनार बैंड में भैंसखाली के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.
वाहन में सवार सूपी निवासी कुंवर सिंह(85) और खलझूनी निवासी तारा सिंह(45) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सूपी निवासी दुर्गा सिंह (45) पुत्र लाल सिंह, पूरन सिंह (53) पुत्र दलीप सिंह, यशोदा (25) पुत्री भूपाल सिंह और चालक नंदन सिंह(35) पुत्र जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से कपकोट अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
वाहन में सवार सूपी निवासी कुंवर सिंह(85) और खलझूनी निवासी तारा सिंह(45) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सूपी निवासी दुर्गा सिंह (45) पुत्र लाल सिंह, पूरन सिंह (53) पुत्र दलीप सिंह, यशोदा (25) पुत्री भूपाल सिंह और चालक नंदन सिंह(35) पुत्र जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से कपकोट अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.