बागेश्वर जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके. 3.5 आंकी गई तीव्रता

रविवार की रात 8.42 मिनट पर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में था. इसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई है. भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तरकाशी में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके उत्तरकाशी, भटवाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, चिन्यालीसौड़ तथा अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए थे. बार-बार आने वाले भूकंप को देखते हुए वैज्ञानिकों ने भी चिंता जताई थी.

टिप्पणियाँ