ब्रेकिंग: श्रीलंका धमाकों में मरने वालों की संख्या 161 हुई. 300 से ज्यादा लोग घायल

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सीरियल बम ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. यहां 8 अलग अलग जगहों पर धमाके हुए हैं. जिनमें से कुछ चर्च और कुछ बड़े होटलों में यह धमाके हुए हैं. जानकारी के अनुसार इन धमाकों में लगभग 161 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा बड़ भी सकता है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक विस्‍फोट कोच्चिकाडे स्थित सेंट एंथोनी चर्च में हुआ. वहीं दूसरा विस्‍फोट नेगोम्‍बो कतुवापिटिया सेंट सबास्टियन चर्च में हुआ. इसके अलावा कोलंबो के किंग्‍सबरी होटल और शांगरीला होटल की तीसरी मंजिल पर विस्फोट होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक विस्‍फोट बट्टिकलोवा में होने की खबर सामने आ रही है. और भी कई अन्य जगहों पर धमाके हुए हैं. यह धमाका तब हुआ जब ईस्टर त्योहार के दिन लोग चर्च में प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हुए थे.

इस खबर से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे इस पेज को रिफ्रेश करते रहें

टिप्पणियाँ