4 लाख उड़ाने वाले ठग का सीसीटीवी फुटेज बरामद

हल्द्वानी: पुलिस की जांच के दौरान चार लाख रुपये का चेक चुराकर भुनाने वाले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस संदिग्ध ठग की तलाश में जुटी है. 16 मार्च को हिम्मतपुर बैजनाथ निवासी मथुरा प्रसाद ने नैनीताल रोड (हल्द्वानी) स्थित पीएनबी की शाखा में 6.30 लाख रुपये के तीन चेक जमा कराए थे. जांच में पता चला कि किसी ने दिनेशपुर स्थित बैंक की शाखा से दो चेक भुना लिये हैं.
शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. कोतवाल द्वारा एसएसआई विजय सिंह मेहता को मुकदमे की जांच सौंपी गई. जांच में पुलिस ने दिनेशपुर स्थित शाखा से चेक भुनाने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया है. संदिग्ध की तलाश करने के लिए पुलिस ने फुटेज जारी किया है. सफेद, लाल रंग की टीशर्ट पहना हुआ एक व्यक्ति बैंक से चेक भुनाते दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में एक बैग भी दिख रहा है. कोतवाली पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के बारे में आम जनता से सूचना देने की अपील की है.

टिप्पणियाँ